राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल के लिए पामगढ़ से 7 खिलाड़ियों का चयन

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”

जांजगीर। 22 वी राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 के लिए पामगढ़ से सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है प्रतियोगिता 2 नवम्बर से 5 नवम्बर तक रायगढ़ में आयोजित किया जा रहा है| जिसमे 19 वर्ष बालिका वर्ग में काम्या, जया तथा 17 वर्ष बालिका वर्ग में मेघा यादव, आनिया, चंद्रकांता तथा बालक वर्ग मे भावेश, ओमकार का हुआ है तथा शालू डहरिया का टीम को कोच मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है| ये सभी खिलाडी रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल टीम के लिए बिलासपुर जोन टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे| इससे पहले भी सभी बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर मेडल भी जीत चुके है| खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए पामगढ़ बीएसओ गजेन्द्र सिंह चौहान, खगेश भारद्वाज, राजेश भारद्वाज, दिनेश रात्रे, योगेश्वर साहु, अकलेस, शशि बंजारे, संतोष लहरें ,शिव पात्रे ,कमल सिंह,प्रताप रात्रे, केशव पटेल, अनिल राय, चंद्र मोहन तिवारी, कोच शीतल खांडे, नितेश यादव ने मैदान में कड़ी मेहनत की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.