The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhEducationhealthKnowledgeWorship

अग्रसेन धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहार

Spread the love

रायपुर।अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती 2025 के अंतर्गत अग्रसेन धाम में आज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर), श्री गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) एवं श्री राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष, CSIDC) द्वारा दीप प्रज्वलन और महाराजा अग्रसेन जी को माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य कार्यक्रम की झलकियाँ:

चावल की टोकरी प्रतियोगिता

प्रतिभागियों ने वेज पुलाव, मंचूरियन राइस, और मैक्सिकन राइस जैसे व्यंजन बनाकर पूरे सभागार को चावल की खुशबू से महका दिया।

छोटे मियां बड़े मियां

बचपन से बुढ़ापे तक की पीढ़ियों को जोड़ते इस कार्यक्रम में दादा-दादी, नाना-नानी और पोते-पोतियों की जोड़ी ने मारवाड़ी भाषा में मिमिक्री, नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारतीय भेष-भूषा एवं सभ्यता शो

इस प्रतियोगिता में साड़ी पहनकर कैटवॉक किया गया और प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के प्रश्नों के जवाब देकर अपनी समझदारी और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

महा तंबोला और तत्व बैंड

रात्रि को महा तंबोला एवं तत्व बैंड की धूमधाम से समापन हुआ।

सम्मान समारोह

अतिथियों द्वारा रायपुर के विभिन्न 19 मोहल्लों – अशोक रत्न, अवंती बिहार, देवेंद्र नगर, शंकर नगर, कोटा, टाटीबंध सहित अन्य – को मंच पर सम्मानित किया गया।


आगामी कार्यक्रम :

  1. देव लोक की लीला – दो सदस्यीय टीम में देव और देवी के रूप में अभिनय
  2. रामा पेंटिंग – ‘राम’ नाम का उपयोग कर पेंटिंग
  3. मिनिएचर गार्डन – फ्लावर पॉट्स को सजाने की प्रतियोगिता
  4. किड्स कलाकार डांस – 12 वर्ष तक के बच्चों का डांस शो
  5. मैं तेरी परछाई – बिना देखे मिरर इमेज नाटक व नृत्य प्रस्तुति

कार्यक्रम के आयोजक एवं टीम:

अग्रसेन जयंती को सफल बनाने में अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन सहित समस्त कार्यकारिणी एवं महिला, युवा और युवती मंडलों की अहम भूमिका रही।

महिला मंडल अध्यक्ष: ममता अग्रवाल

युवा मंडल अध्यक्ष: सौरभ अग्रवाल

युवती मंडल अध्यक्ष: कंचन अग्रवाल


प्रेस संपर्क:
योगेश अग्रवाल: 9425204949
प्रमोद जैन: 8770597825
प्रचार प्रसार प्रभारी – अग्रवाल सभा रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *