The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

सुकमा में नक्सली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, हथियार बरामद

Spread the love

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मौके से 17 रायफल, विभिन्न हथियार बनाने की मशीनें, गन पार्ट्स और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद हुई। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का हिस्सा थी। पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया सूचना के आधार पर 3 नवंबर 2025 को किया गया और इस दौरान पता चला कि नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथियार और विस्फोटक सामग्री तैयार कर रहे थे। फैक्ट्री से बरामद किए गए हथियारों में BGL रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल, देशी कट्टा और BGL बैरल शामिल हैं। इसके अलावा, हथियार निर्माण में प्रयुक्त ग्राइंडर, वेल्डिंग शील्ड, हैंड ड्रिल, टेबल वाइस, बैरल पार्ट्स, बिजली के तार और लोहे के पाइप भी जब्त किए गए। सुकमा पुलिस ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियानों के कारण माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले एक वर्ष में 545 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौट चुके हैं, जबकि 454 नक्सली गिरफ्तार किए गए और 64 मुठभेड़ों में मारे गए। अब शेष बचे नक्सलियों पर भी दबाव लगातार बढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य केवल नक्सलवाद का उन्मूलन नहीं, बल्कि क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की स्थापना है। उन्होंने भटके हुए नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर विकास के मार्ग पर लौटें और शासन की पुनर्वास नीति के तहत सम्मानजनक जीवन की पूरी गारंटी दी जाएगी। इस सफलता से यह स्पष्ट हुआ कि सुरक्षाबल न केवल रणनीतिक और सटीक कार्रवाई में सक्षम हैं, बल्कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार दबाव बनाए रखते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *