The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Madhya PradeshSports

जबलपुर में शुरू हुआ भारत गोल्फ महोत्सव

Spread the love

जबलपुर। गोल्ड फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले आयोजित “भारत गोल्फ महोत्सव” का आज शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर स्कूल महोत्सव की शुरुआत प्रोमो रन के साथ हुई, जिसमें हजारों की संख्या में आर्मी के जवानों के साथ स्कूली बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं। 3 किलोमीटर की मैराथन कोबरा ग्राउंड से शुरू होकर सृजन चौक, सदर बाजार और गणेश चौक होते हुए वापस कोबरा ग्राउंड पर समाप्त हुई। लेफ्टिनेंट जनरल भैरव सिंह शेखावत और गोल्ड फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्या ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

महोत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी गई और भैरव ताल के विकास के लिए पौधे लगाए गए। लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने जवानों और उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “पेड़ है तो पानी है और पानी है तो पेड़ है” और स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। इस अवसर पर सभी ने स्वस्थ जीवन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *