250 परिवारों ने की घर वापसी
रायपुर। गुढियारी स्थित दहीहांडी मैदान में आज जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य के सानिध्य में 250 से अधिक परिवारों ने अपने धर्म में घर वापसी की। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और सच्चिदानंद उपासने भी उपस्थित रहे। जूदेव ने घर वापसी कर रहे परिवारों के पैर धोकर उनका स्वागत किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने बताया कि उन्हें पहले धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें उस धर्म में संतोष नहीं मिला और उन्होंने अपने मूल धर्म में लौटने का निर्णय किया। स्वामी नरेंद्राचार्य ने कहा कि अब तक वे देशभर में करीब 1 लाख 53 हजार परिवारों की घर वापसी करा चुके हैं और उन्होंने धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि वेद आधारित स्कूल और पाठशालाओं के माध्यम से नए पुरोहित तैयार किए जाएं ताकि हिंदू धर्म के सभी जातियों के बच्चे पुरोहित बन सकें। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि यह अभियान सुदूर अंचलों तक जारी रहेगा।

