प्रशासन ने 8,600 वर्गफीट शासकीय जमीन को कराया खाली
जबलपुर। जबलपुर जिले में जिला प्रशासन ने 8,600 वर्गफीट शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। मामला चरगवां रोड के घुंसौर गांव का है, जहाँ जेएमडी इंटरप्राइजेज एन्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी सरकारी जमीन पर कब्जा कर सड़क बनाने लगी थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंपनी की जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली। कंपनी ने खसरा नंबर 22 और 24 पर मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण शुरू कर रखा था और रास्ते पर लोगों को धमकाकर अवैध कार्य कर रही थी। दो आदिवासियों की जमीन पर भी कब्जा पाया गया। राजस्व अमले की कार्रवाई के बाद यह शासकीय भूमि अब अवैध कब्जे से मुक्त कर दी गई है।

