The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

चौपाटी हटाने के दौरान हंगामा, पूर्व विधायक सहित कई गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आज तड़के नगर निगम द्वारा की जा रही चौपाटी हटाने की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम की टीम सुबह-सुबह चौपाटी हटाने पहुंची तो वहां मौजूद व्यापारी और कांग्रेसजन ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करने लगे। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने पूर्व विधायक सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
नगर निगम ने जैसे ही जेसीबी मशीन से चौपाटी हटाने का काम शुरू किया, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और उनके समर्थक मशीन के सामने लेट गए। इतना ही नहीं, उन्होंने जेसीबी की चाबी भी छीन ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, जिस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई।
चौपाटी हटाने की आशंका को देखते हुए शुक्रवार रात से ही व्यापारी और कांग्रेस नेता साइंस कॉलेज मैदान में धरने पर बैठे थे। सुबह कार्रवाई बढ़ने के साथ ही विरोध तेज हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
नगर निगम चौपाटी को आमानाका क्षेत्र में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में है, लेकिन जिस जमीन पर चौपाटी स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है, वह रेलवे की बताई जाती है। रेलवे द्वारा पहले ही उस स्थान पर नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है। इसी वजह से व्यापारी और कांग्रेस नेता शिफ्टिंग के फैसले को अवैध बताकर विरोध कर रहे हैं।
“किसी भी हालत में चौपाटी नहीं हटने देंगे” — विकास उपाध्याय
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने साफ कहा है कि चौपाटी हटाने से सैकड़ों छोटे व्यापारियों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए चौपाटी को किसी भी दशा में नहीं हटने दिया जाएगा।
वहीं, नगर निगम का कहना है कि चौपाटी हटाने की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और वैकल्पिक व्यवस्था भी प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *