विश्वकर्मा जयंती पर “जन सहयोग” संस्था द्वारा कांकेर नगर पालिका के कर्मवीरों का किया गया सम्मान

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर । जन सहयोग समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा आज एक नया विशिष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके अंतर्गत जन सहयोग संस्था द्वारा कांकेर नगर पालिका के 11 कर्मवीरों का अभिनंदन किया गया। शहर में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ है जबकि बरसों से नगरपालिका के माध्यम से जनसेवा करने वाले इन कर्म वीरों का कभी ऐसा सम्मान नहीं हुआ था। इसके लिए विश्वकर्मा जयंती से बढ़कर कोई अन्य अवसर नहीं हो सकता था, इसीलिए जन सहयोग की टीम ने नगर पालिका में जाकर इन सभी कर्मवीरों का शाल एवं श्रीफल से
अभिनंदन किया गया एवं वर्षों से किए जा रहे उनके कार्यों की सराहना की गई। सम्मानित कर्म वीरों के नाम इस प्रकार हैं–
रवि नेताम बिजली मिस्त्री, चंदर नेताम ट्रैक्टर चालक, अवध साहू जेसीबी ऑपरेटर , सियाराम यादव ट्रैक्टर चालक, भावेश सिन्हा ट्रैक्टर चालक, नरसिंह कोर्राम ट्रैक्टर चालक, राजू साहू, रामचंद्र नेताम पंप ऑपरेटर, कुशल साहू पंप ऑपरेटर, मुक्तेश्वर सोनी लाइनमैन ,सल्लू साहू,,, समस्त कर्म वीर कर्मचारी अपने अभिनंदन से बहुत खुश तथा भावविभोर हो गए, क्योंकि ऐसे ज़बरदस्त सम्मान के विषय में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था, जो जन सहयोग समाज सेवी संस्था ने करके बता दिया कि हमारी नज़र में शहर तथा देश के लिए काम करने वालों की बहुत क़दर और इज्ज़त है। हम उन्हें प्रोत्साहित करते हैं और उनसे प्रेरणा भी लेते हैं। यह प्रेरक वक्तव्य जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा संरक्षक नरेंद्र भाई दवे ने दिया। अन्य समाज सेवक साथियों में बसंत ठाकुर वकील साहब, जितेंद्र प्रताप देव, प्रवीण गुप्ता, बल्लू यादव, राजेश चौहान, संत कुमार जी ,दिनेश मोटवानी, प्रमोद सिंह ठाकुर तथा दिव्यांग भूपेंद्र यादव के नाम उल्लेखनीय हैं। कांकेर की आम जनता में चर्चा है कि बरसों से नगरपालिका तथा कांकेर शहर की सेवा मेहनत और निष्ठा से करने वालों का उच्च स्तरीय सम्मान कर जन सहयोग संस्था ने बहुत उम्दा कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.