30 प्रकरण में 3266 क्विंटल अवैध धान जब्त
रायगढ़। अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले 15 दिनों में 30 प्रकरणों में कुल 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। जिले की सीमाओं पर सभी अंतरराज्यीय और आंतरिक चेकपोस्टों पर 24×7 निगरानी की व्यवस्था की गई है, जहां अधिकारियों व कर्मचारियों की शिफ़्टवार ड्यूटी लगाई गई है। धान खरीदी व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए जिले में 105 उपार्जन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 15 संवेदनशील और 4 अति-संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। अवैध आवाजाही रोकने हेतु 24 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। सहकारी समितियों में किसानों हेतु माइक्रो एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे प्रतिदिन 10,000 रुपये तक की निकासी संभव है। सुगम और पारदर्शी धान खरीदी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति गठित की गई है, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।
