छेड़खानी से मना करने पर युवक ने चाकू से की हत्या
जबलपुर। दिनदहाड़े उड़िया मोहल्ला निवासी मुस्कान यादव की गोलू उर्फ कुलदीप यादव ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतका से छेड़खानी करने वाले आरोपी ने विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया है।इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और अब ओमती पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
