The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

CrimeMadhya PradeshMISCWorship

एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन में किताब बेचने के मामले में भड़की हिंसा

Spread the love

जबलपुर। जबलपुर में रविवार को आयोजित एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन के दौरान शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। सम्मेलन में कुछ लोग धार्मिक किताबें बेच रहे थे, जिन्हें लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई कि इन किताबों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद आयोजकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच बहस बढ़ी और मारपीट में बदल गई। मामला सड़क तक पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आपस में भिड़ गए। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पुलिसकर्मी बचाव करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ रहा। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *