The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

उमस एवं गर्मी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग हलकान हो गए हैं पारा 38 से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस पर अटकी हुई है। आज सुबह से ही मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ नजर आया। आसमान पर बदली छा जाने के कारण तेज धूप कुछ समय के लिए गायब रही लेकिन उमस ने लोगों को बेचैन करके रख दिया। शुक्रवार को शहर का तापमान 40 अंश सेल्सियस पर रही। दोपहर 12:00 बजे के बाद सड़के सूनी हो जाती है गिनती के लोग ही आना-जाना करते हैं सबसे ज्यादा व्यवस्तम रायपुर रोड शाम 4:00 बजे जैसे ही फोटो लिया गया उस समय भी सड़के सुनी थी। तेज गर्मी के कारण लू से लोगों का हाल बेहाल है इससे बचने के लिए राहगीर अपने जेब में प्याज जरूर रख रहे हैं। सिर को पूरी तरह से गमछा से ढक कर यात्रा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार नौतपा ने तपाया नहीं परंतु पंचक में खूब तपा दिया उसके बाद अदरा में भी गर्मी कम नहीं हुई और अभी भी तेज धूप से लोग परेशान हैं। घरों में चौबीसों घंटे पंखे कूलर एसी चल रहे हैं तब कई लोगों की दिनचर्या कट रही है। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग नवापारा से रायपुर सड़क मार्ग, फिंगेश्वर महासमुंद मार्ग, गरियाबंद देवभोग मार्ग में शाम 4:00 बजे के बाद ही चहल पहल हुई। जानकारी के मुताबिक इस बार की गर्मी ने 23 सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है। भीषण गर्मी के चलते लोगों की दिनचर्या बदल गई है। ठंडा पेय की डिमांड बढ़ी है तो कपड़े दुकानों में हल्के एवं ढीला ढाला कपड़े की मांग भी तेज हो गई है अब लोग चुस्त कपड़े पहनने से परहेज कर रहे हैं टेलर रमेश पटेल ने बताया कि लोग पुन: रेडीमेड कपड़े को छोड़कर सिलाकर पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बीच के पांच, छः साल पहले से लगातार दर्जी का काम कम हो गया था। परंतु अब बढ़ गए हैं। काम पिछले साल से बढ़ा हुआ है। रेडीमेड कपड़ों का दौर चला उसके बाद तो दर्जी का काम छोड़ने की मुंड हो रही थी। जैसे तैसे दिन गुजर गए परंतु अब काम बढ़ जाने से खुशी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *