The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhEducationState

पखांजूर छात्रावास में सुविधाओं की कमी

Spread the love

पखांजूर। आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर लापरवाही और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बुनियादी सुविधाओं जैसे बिस्तर, गद्दा, सेनेटरी पैड और सुरक्षा का पूर्ण अभाव है, और ठंड के मौसम में उन्हें बिना बेडशीट जमीन पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। छात्रावास का नया भवन लाखों रुपये की लागत से बना है, लेकिन सुविधाएं शून्य हैं। शिकायत करने पर छात्राओं को कहा जाता है कि “पहले पैसा दो, तभी सामान मिलेगा।” भोजन की गुणवत्ता भी खराब है, रोजाना सड़ी-गली या अधपकी सब्जियां दी जाती हैं, और साफ-सफाई की व्यवस्था नाममात्र है। छात्रावास में CCTV नहीं है और अधीक्षिका केवल 1–2 दिन ही रहती हैं, जिससे रात में छात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह जोखिम में है। 28 अगस्त को की गई पिछली शिकायत के बावजूद कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं ने जिला प्रशासन से तुरंत जांच, सुरक्षित वातावरण और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। पखांजुर एसडीएम टिकाराम नेताम ने मीडिया से जानकारी मिलने की पुष्टि की और जांच कराने तथा कमियों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *