The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रोटी,कपड़ा,मकान .सरकार का है उपलब्ध कराना धर्म,राज्यांश के अभाव में दम तोड़ रही है योजनाएं- विजय मोटवानी

Spread the love

धमतरी। बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर गरीबों को छत उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से बनाई गई यह माहिती योजना नगर निगम की लापरवाही व अकर्मण्यता के चलते दम तोड़ रही है दानी टोला वार्ड में निर्माणाधीन बहु मंजिला आवास ठेकेदार द्वारा काम छोड़कर चले जाने के कारण एक लंबे समय से बंद पढ़कर खंडहर में तब्दील हो चुका है असामाजिक गतिविधियों का वह केंद्र बन चुका है दिन में भी वहां शराब खोरी जिस्मफरोशी का काम प्रारंभ है ऐसे में नगर निगम के विपक्ष के पार्षद गणों ने नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र गोरा की नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना पर की जा रही लापरवाही के लिए इस एजेंसी के केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा है कि उक्त कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होना चाहिए क्योंकि गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए या योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पवित्र सोच की परिचायक है श्री रोहरा ने आगे कहा है कि नगर निगम गरीबों को छत प्रदान करने के दृष्टिकोण से जनहित के इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर नहीं है दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार अपना अंशराशि न देकर जमीनी धरातल पर फलीभूत करने से रोक रही है जबकि रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराना राज्य सरकार का धर्म है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है ।वहीं  पार्षद अज्जू देशलहरे ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को जिस जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए उस जिम्मेदारी के प्रति वे अपने कर्तव्य के निर्वहन में अक्षम साबित हो रहे हैं ऐसे लोगों को पद में बने रहने का क्षणिक मात्र भी अधिकार नहीं है गौरतलब है कि उक्त निर्माण पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए निगम के सभापति अनुराग मसीह द्वारा केंद्रीय मंत्री को भी अवगत कराया था जिस पर उन्होंने राज्य सरकार को निर्देशित किया था काम में तेजी लाने के लिए पर किसी प्रकार की अभी तक कार्रवाई दृष्टिगोचर नहीं हो रही है।    प्रधानमंत्री आवास बहुमंजिला इमारत के अति शीघ्र निर्माण की मांग करने वाले पार्षद गणों मेंपूर्व सभापति  राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर,  बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि  दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *