कांग्रेस के प्रयास से शांति कालोनी चौंक में ट्रैफिक सिग्नल को मिली मंजूरी,विधायक श्रेय लेना बंद करें-कांग्रेस
धमतरी। शांति कालोनी चौंक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के मामले में सियासत तेज हो गई है। जिये कांग्रेस ने बताया कि विधायक रंजना साहू द्वारा श्रेय लिए जाने के बाद कांग्रेस ने पूछा है कि विधायक ने अगर इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार किया है तो जनता को बताये , अन्यथा झूठा श्रेय लेना बंद करें।कांग्रेस पार्टी ने आगे बताया कि शांति कालोनी चौंक में आए दिन सड़क दुर्घटना होने व सिहावा रोड़ में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने ६ दिसंबर २०२१को जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने रायपुर के ट्रैफिकअधिकारी गिरीश उपाध्याय से भी बात की थी। जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक ने इस को गंभीरता से लिया और ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए पहल शुरू कर दी। यातायात प्रभारी ने इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर सिहावा रोड़ में शांति कालोनी चौंक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का आग्रह किया। नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने तत्काल निगम से एनओसी दिलाई, ताकि जल्द कार्रवाई शुरू हो सके। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए तीन महीने से प्रयास किया जा रहा था तब कहीं जाकर अब सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक श्रेय लेना बंद करें। अगर उन्होंने इसके लिए कोई पत्र व्यवहार किया हो तो उसे जनता को बताये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहित के काम को तत्परता से कर रहीं हैं। मगर काम होने के बाद कुछ लोग श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। शहर विकास के लिए विधायक श्रेय लेना बंद कर सार्थक प्रयास करें।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”