महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुरे फंसे
THEPOPATLAL प्रवर्तन निदेशालय इडी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। इडी ने 23 फरवरी को कोर्ट में कहा, हसीना दाऊद का बिजनेस संभालती थी। पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर हसीना ने प्रॉपर्टी के राइट्स 55 लाख रुपए में मलिक को बेच दिए, जबकि उसकी मार्केट वैल्यू 3.3 करोड़ थी। विशेष कोर्ट में इडी ने मलिक पर टेरर फंडिंग का भी आरोप लगाया है।दूसरी तरफ मलिक के वकील ने कहा, पावर ऑफ अटॉर्नी 23 साल और जमीन खरीद 19 साल पहले हुई है। तब मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट नहीं था। क्रिमिनल मामलों में पुरानी तारीख से कानून लागू नहीं हो सकता।