The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Madhya Pradeshhealth

वीआईटी यूनिवर्सिटी कैंपस में पीलिया की खबर के बाद छात्रों का हंगामा

Spread the love

सीहोर। वीआईटी यूनिवर्सिटी कैंपस में पीलिया फैलने की खबर के बाद बीती रात छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमे से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज की अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने रातभर हंगामा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने समस्या के बावजूद ध्यान नहीं दिया और कुछ छात्रों के साथ मारपीट भी की। आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि छात्रों की परेशानी पानी और खाने की व्यवस्था को लेकर थी। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *