The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

कवर्धा से आकर तीन दुकानों में लगाई सेंध,शातिर चोर गिरफ्तार,पहले भी कई राज्यों में कर चुका है चोरी

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट के पीछे शॉपर्स पैराडाइज की तीन दुकान में 12 लाख से ज्यादा की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कवर्धा के हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने उसे शनिवार देर रात पकड़ लिया। उसे 12 जून को सुबह रायपुर लाया गया। आरोपी के पास से सिर्फ 8.52 लाख जब्त कर पाई है। आरोपी शुक्रवार कवर्धा से दोपहर बाइक से रायपुर आया था। दिनभर देवेंद्र नगर में लगे मेले में घूमता रहा। अंधेरा होने के बाद रेकी की। वह रात 3 बजे तक मेले में रहा, फिर एक के बाद एक दुकानों में सेंध लगाकर कवर्धा भाग गया। पुलिस को चकमा देने के लिए वह कपड़ा उतारकर चड्‌डी-बनियान में चोरी करने गया था। फुटेज से उसकी पहचान हो गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी कवर्धा कैलाश नगर का रहने वाला है और उसका नाम लोकेश श्रीवास (31) शातिर चोर है। वह दो माह पहले हैदराबाद जेल से जमानत पर छूटा है। उसने वहां 4 किलो सोना चोरी किया था। वह आंध्रा, ओडिशा और महाराष्ट्र की जेल में बंद रहा है। उसने दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा में कई जगह चोरियां की है। वह पहली बार रायपुर में चोरी करने शुक्रवार को आया। देवेंद्र नगर के मेले में घूम कर वह समय काटता रहा। अंधेरा होने के बाद एक दर्जन दुकान में रेकी की। उसके बाद शॉपर्स पैराडाइज की दुकानों को टारगेट किया। रात 3-4 बजे के बीच वह दुकान में घूसा।
पहले उसने हार्डवेयर दुकान में चोरी की। उसके बाद बाकी दुकान में घुसा। उसने तीन दुकान में सेंध मारी की। वहां से 12 लाख से ज्यादा कैश ले गया। उसने दो और दुकान में प्रयास किया, लेकिन वहां सफल नहीं हो पाया। वहां से निकला और बाइक फरार हो गया। पुलिस ने कवर्धा में छापा मारा और आरोपी पकड़ लिया।
चोरी करने वह अकेले ही जाता है। वह इतना शातिर है कि पेचकस से किसी भी ताले को आसानी से तोड़ देता है। उसने अपने रिश्तेदार से चोरी करना सीखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *