कंपनी से स्ट्रक्चरल एंड कटिंग स्क्रैप भरकर निकला ट्रक नही पहुंचा गंतव्य स्थान पर,2 ट्रक चालक सहित चार के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर के आमानाका थाने में अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 ट्रक चालकों सहित कुल चार लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तेन्दुवा हीरापुर आमानाका रायपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार सिंह 46वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अमरनाथ इस्पात प्र.लि. में मैनेजर के पद पर कार्यरत 4 व 7 जून को ट्रक क्र. PB04-V-0460 का ड्राईवर मनीष तथा ट्रक क्र. PB-23-K-8165 का ड्राईवर गुरदास के द्वारा स्ट्रक्चरल एंड कटिंग स्क्रैप (Structural End Cutting Scrap) का दो ट्रको मे भरा हुआ माल कुल वजन 48.890 मैट्रिक टन कुल किमती करीबन 3,200,077 रूपये को कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमेटेड से लोड करवा कर टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर (झारखंड) भेजा गया था। किन्तु उक्त वाहन के चालको एंव उक्त दोनो गाडी का कथित मालिक अमनदीप सिंह (मो.नं. 9350447628, 9140648966)व गाडी उपलब्ध करवाने वाले ट्रान्सपोटर (पटेल रोडवेज )रमेश पटेल मो.न.9926407380 के द्धारा दिये गये निर्धारित समय स्थान पर माल को नही पहुचाते हुये कपंनी के साथ अमानत मे ख्यानत की है। 09/06/2022 सुबह प्रार्थी के कर्मचारी द्वारा दोनों ट्रकों की वस्तु स्थिति जानने के लिए दोनों ट्रको के ड्राईवर के मोबाइल एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा दिये गये कथित ट्रक मालिक के मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर बंद आ रहा है। एवं जारी किये गये Eway Bill का समय एक ट्रक का दिनांक 10-06-2022 व दूसरी ट्रक का दिनांक 11-06-2022 तक था। परंतु ये दोनों गाड़ियाँ अभी तक अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंची इसलिए संदेह है कि उपरोक्त दोनों गाड़ी का माल अपने गंतव्य स्थान पर न पहुंचते हुए इसे कहीं और ले जाकर उक्त माल को बेच दिया गया है। जो कि कथित ट्रक मालिक, ट्रक ड्राईवर, ट्रासपोर्टर की मिली भगत को दर्शाता है।घटना की रिपोर्ट 12 जून को थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34,407 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।