सृजन व निर्माण के देवता हैं विश्वकर्मा-राजेंद्र शर्मा

Spread the love

धमतरी। सृष्टि के निर्माता भगवान ब्रह्मा ने विश्वकर्मा जी को धरती पर सृजन व निर्माण के प्रतीक के रूप में भेजते हुए आस्था व श्रद्धा स्थान प्रदान किया तब से भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता के रूप में धरती पर पूजे जाते हैं उक्त बातें समीपस्थ ग्राम छाती में विश्वकर्मा जयंती पर लोहार समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा आयोजित पूजा पश्चात सम्मिलित होते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कही गौरतलब है कि प्रतिवर्ष उक्त ग्राम में स्थापित मंदिर भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को उनकी जयंती पर बृहद रूप से आयोजित होता है उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में अरुण बघेल ,डॉ जे.आर.कौशल, किशन कंवर, हेमंत सेन, कोमल ध्रुव, विजय धीवर, सोनू चंद्राकर, समारू निर्मलकर, प्रकाश बघेल, कमलेश बघेल, दुर्गेश बघेल ,चंद्रहास लोहारे, खूब लाल लोहार, लोचन विश्वकर्मा प्रेमशंकर चंद्राकर, मंजू निषाद शशि बघेल ,सरस्वती बघेल ,चुनरीका बघेल, नीरा चंद्राकर, देवश्री साहू ,रुकमणी बघेल शामिल है।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.