The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 169 लोगों पर 185 MV एक्ट की कार्यवाही कर कुल 1268100 रू वसूला गया जुर्माना

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को दिनांक 7 जून से शराब सेवन करके वाहन चलाने वालो की सघन चेकिंग कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यवाही के दौरान ब्रीथ एनालाइजर के द्वारा चेकिंग करके शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए वाहन चालको को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो से मुलाहिजा कराकर उनकेे विरूद्ध धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुये इस्तगाशा तैयार किया गया। 7 जून से 16 तक जिले के थाना/चौकी व यातायात पुलिस द्वारा *विशेष अभियान चलाकर कुल 169 वाहन चालको के खिलाफ 185 मो0pटर यान अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर कुल 1268100रू जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस कांकेर एवं थाना चारामा द्वारा सबसे अधिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) द्वारा *यातायात प्रभारी कांकेर, थाना प्रभारी चारामा* को *प्रशस्ति पत्र* देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *