पेड़ों को काटकर भेजा जा रहा था एमपी, एसडीएम ने मारा छापा, ट्रक-क्रेन और 2 कटर मशीन जब्त
कोरिया । केल्हारी वन परिक्षेत्र के ग्राम तिलोखन में आम और जामुन के पेड़ को काटकर मध्यप्रदेश भेजने से पहले एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से एक ट्रक, एक क्रेन और 2 कटर मशीनें जब्त कर थाने के सुपुर्द कर दिया है। पेड़ों को काटने से पहले राजस्व विभाग की अनुमति नहीं ली गई थी।
कोरिया जिले के केल्हारी अनुभाग क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलोखन में कई दिनों से पेड़ों की अवैध कटाई चल रही थी। सभी पेड़ राजस्व की निजी जमीन से काटे गए हैं, लेकिन राजस्व विभाग से परमिशन नहीं लिया गया था। किसान बिना अनुमति अवैध तरीके से पेड़ कटवाकर मध्यप्रदेश के किसी आरा मिल संचालक को बेच दिया था।
ऐसे में आरा मिल संचालक ट्रक, के्रन व कटर मशीन से मजदूरों से कटवा रहा था। बड़े पेड़ों को कटवा चुका था और ट्रक में लकडिय़ों को एमपी भेज चुका था। इसमें 10 आम और 1 जामुन पेड़ शामिल हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम केल्हारी बुधवार सुबह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान कार्रवाई कर लकड़ी लोड ट्रक, 1 क्रेन मशीन और 2 कटर मशीन जब्त कर केल्हारी थाना को सौंप दिया है। वहीं मौके पर 3 ट्रक से अधिक अवैध लकड़ी रखी मिली।