मोदी द्वारा प्रतिभाशाली के सम्मान से गरीब के बच्चे बन रहे आईएएस: चंदूलाल साहू
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर से लगा हुआ गांव कोमा में भाजपा जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामवासी एवं प्रतिभाशाली युवा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजिम भक्तिन माता की पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का सम्मान किया वह खुद पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को विभिन्न माध्यमों से मोटिवेट करते हैं जिसके कारण गरीब घर के बच्चे भी आज आईएएस आईपीएस जैसे परीक्षाएं पास कर बड़े अधिकारी बन रहे हैं। एक और किसानों की स्थिति सुधरी है तो दूसरी ओर गांव शहर सभी जगह स्वच्छ वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होंने प्रदेश के बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से लेकर आज तक 80 हजार करोड़ उधारी ले चुका है। न जाने पूरे 5 साल में कितना ऋण लेगी। प्रदेश का उत्थान नहीं बल्कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों को ऋण के बोझ तले दबाने का काम कर रही है। किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छात्र-छात्राएं बड़ी मुश्किल से परीक्षाएं उत्तीर्ण कर पाते थे। परंतु भाजपा की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार छात्रों से संवाद किया जिसका नतीजा कि रिक्शा चलाने वाले के बच्चे कलेक्टर बन गए या फिर बन रहे हैं उन्होंने प्रतिभाओं का सम्मान किया। विश्व की यह पहली सरकार है जिन्होंने जीरो बैलेंस पर हर गरीब से गरीब लोगों का खाता खुलवा दिया। पहले कहा जाता था कि सरकार पूरे पैसे भेजता है लेकिन उन तक पहुंच नहीं पाता। मोदी ने इस मिथक को तोड़ने के लिए जो काम किया है उनकी चर्चा पूरी दुनिया में है अब गरीबों के खाते में कितना पैसा डाला जाता है उतने पैसा उन्हें मिल जाता है मोदी सरकार में बिचौलियों की कोई काम नहीं है। राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि सन् 2004 से पहले कितना गरीबी था महिलाएं अपने साड़ी को तुनकर पहनती थी। आर्थिक कमजोरी के चलते दिनचर्या प्रभावित थे। हमारी सरकार ने लगातार मेहनत किया परिणाम आज हर घर में सुख समृद्धि है। लोग अपने खेत खलिहान पर छेंका रोका करने के लिए साड़ी लगाते हुए देखे जा सकते हैं। जो कपड़े पहनने के लिए नसीब नहीं होते थे अब वही कपड़े लोग जैसे चाहे वैसा उपयोग कर रहे हैं 15 साल के रमन सरकार के कामकाज ने लोगों की दिशा एवं दशा बदल दी। भाजपा जिला गरियाबंद के अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि मोदी सरकार के आने से आम जनता के जीवन स्तर में सुधार आया है। उज्जवला योजना महिलाओं को खाना बनाने में राहत दी तो स्वच्छता अभियान ने गांव गली शहर सभी की तस्वीर बदल कर रख दी है ऐसे अनेक उदाहरण है जिसने मोदी को विश्व स्तर का नेता बना दिया है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संस्कृति प्रदेश की पहचान होती है शिक्षा जीवन को गति देने का काम करती है शिक्षा और संस्कृति जब दोनों मिल जाते हैं तो प्रदेश का कोना कोना खुशियों से खिल जाता है। उन्होंने सभी अतिथियों का परिचय कराया तथा दोनों प्रकोष्ठ की खूब तारीफ भी की। मौके पर मंच में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा किसान मोर्चा के संजीव चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, महिला प्रकोष्ठ से देवकी साहू, राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, जनपद सदस्य नीरा साहू, सरपंच भुनेश्वरी बंजारे, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तुलाराम साहू, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चम्पेश्वरगिरी गोस्वामी प्रमुख रूप से मौजूद थे। उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने करकमलों से शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा दसवीं में प्रवीण्य सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र वेणुकांत कुर्रे, दसवीं के ही झरोखा साहू, हरीश साहू तथा संगीत के क्षेत्र में तबला वादन पर रामकुमार देवांगन, युगल साहू, गायन पर निहारिका साहू, भूपेश देवांगन, अभिनय पर हरीश साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभाशाली युवा गदगद हो गए। इस अवसर पर ओज के कवि टीकमचंद सेन ने देशभक्ति से लबरेज कविताएं सुनाएं जिससे पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में राजिम माता की भव्य संगीतमय आरती उतारी गई।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सोनकर ने किया। प्रमुख रूप से शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक योगेश्वर पुरी गोस्वामी ,शरद पारकर, यदुनंदन श्रीवास, हृदय राम निर्मलकर, भारत सिन्हा, आकाश ठाकुर, गोविंद राम साहू, रामकृष्ण पुष्पाकर, लिलेश्वर साहू, मुकेश ठाकुर, पूरन यादव, मयंक साहू, अश्वनी साहू, अजय खरे ग्राम वासी किशोर साहू, रामसाय साहू, केजूराम साहू, सुकालू साहू, बसंत साहू, धन्नू साहू, विसहत राम साहू, छविराम साहू,ओजस्व दास आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।