The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जनहित के लिए समर्पित भूपेश सरकार का बजट: देवव्रत साहू

Spread the love
“दीपक साहू जर्नलिस्ट”

कुरुद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 2022-2023 का बजट पेश कर जनता के हित के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा को अमली जामा पहना दिया है। नगर के पार्षद व युकां विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भूपेश सरकार का बजट हर वर्ग के लिए खुशियां लेकर आया है।सरकार की योजनाओं से आज सभी हर्ष महसूस कर रहे है।सभी घोषणा तो लगभग बेमिसाल है पर राज्य के अधिकारियों को उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाल करने का कदम सबसे ऐतिहासिक व अविस्मरणीय कदम है। इससे वरिष्ठ कर्मचारी वर्ग को राहत मिलेगी,साथ ही इन वर्गों के उत्थान के लिए आगे और भी रास्ते बनने लगेंगे। बुजुर्ग वर्ग जो कि जींवन के आखरी चरण में है उन्हें इनका विशेष लाभ मिलेगा।मैं इस विशेष घोषणा के लिए सरकार का पूरी जनता की ओर से तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।सरकार ने युवा वर्ग के लिए नई आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा और उन्हें अपने प्रतिभा बिखेरने का सुनहरा अवसर मिलेगा।इस बार छत्तीसगढ़ सरकार की बजट से कोई भी वर्ग अछूता नही रहा है, समावेशी विकास और सरप्लस वाला बजट पेश किया है छत्तीसगढ़िया सरकार ने, कर्मचारियों के लंबित मांगो को बहाल करते हुए पुरानी पेंशन को पुनः लागू किया, युवाओ के लिए रोजगार के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापम के परीक्षा के लिए निशुल्क प्रवेश ले सकते है। बहुत से पदों पर आने वाले समय मे नियुक्ति होनी है। सरकारी अधिकारियों के वेतनमान में वृद्धि, उच्चशिक्षा में नई आयाम, विधायक निधि में बढ़ोतरी,पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए निधि और वेतनमान में भी वृद्धि, बस्तर में नई उद्योगों की स्थापना हुई है।आगे भी जनहितैषी भूपेश सरकार सर्वजन के हित के लिए काम करती रहेगी और विकास के आयाम गढ़ती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *