The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कांग्रेस सरकार का अंतिम समय नजदीक, ये लोग विकास का ढोंग कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं: बृजमोहन अग्रवाल

Spread the love

बलरामपुर। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर आए पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज सामरी विधानसभा के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पहाड़ी कोरवा, उरांव, संघ परिवार, विद्या भारती, गोंड समाज, कंवर, यादव समाज के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने सामुहिक रूप से पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को तीर-धनुष भेंट किया।
कार्यक्रम में पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी समाज के लोगों को भगवा रंग का गमछा पहनाया जिससे पूरा माहौल भगवामयी हो गया। विभिन्न समाज के लोगों से हुई सामुहिक मुलाकात में श्री अग्रवाल ने सभी का हाल-चाल लेते हुए उनकी समस्याओं व परेशानियों को जानने की कोशिश की। इस वार्तालाप में कई लोगों ने सरकार से हो रही तमाम परेशानियों को उजागर किया। सभी की समस्याओं को सुनने के साथ ही पूर्वमंत्री ने उन्हें इनसे जल्द ही निजात दिलाने का वादा भी क़िया।
बैठक से पहले कल देर रात पूर्वमंत्री बृजमोहन ने सामरी विधानसभा में अधूरे पड़े पीएम आवास को देखने पहुंचे, जहां उन्होंने अधूरे आवास के मालिकों से मुलाकात भी की और उनकी तकलीफों को समझते हुए अपनी सरकार आने पर आवास को पूरा करने का वादा किया। सामरी विधानसभा के छोटे से गाँव कमारी के लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, भूपेश बघेल की संवेदनहीनता व लापरवाही के चलते गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति रद्द कर दी। बारिश में घर तबाह होने के अभावों में जीने वाले गरीब परिवारों को बदतर जिंदगी जीना पड़ रहा है। जिनके आवास अधूरे पड़े है, वे लोग दूसरे के आवास में सोकर जिंदगी काट रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने और छत्तीसगढ़ के विकास रोकने का काम किया है। भाजपा सरकार के 15 वर्षों के शासनकाल में सरगुजा में विकास के ढेरों काम हुए। पिछले चुनाव में सरगुजा के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने लोगों का विश्वास खंडित किया है।आपस में द्वंद से विकास के काम अवरुद्ध हो गए हैं। अब सरकार के पास सिर्फ एक बजट पेश करने का समय रह गया है, यहां लोगों का उबाल साफ जाहिर कर रहा है कि, अब कांग्रेस सरकार से सरगुजा का विकास बिल्कुल भी नहीं हो सकता। क्योंकि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भूपेश सरकार के खिलाफ उठ रही विरोध की आवाजों से मुख्यमंत्री और इनके मंत्री घबराए हुए हैं। इन्हें पता चल चुका है कि अब इनकी सरकार कभी नहीं आने वाली इसलिए जनता के हक पर डाका डालकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *