महापौर एजाज ढेबर के जनता दरबार में 80 से अधिक नागरिक मांग

Spread the love

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में निरन्तर जनसमस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल कर रहे हैं। महापौर ने नलघर की पुरानी टंकी के समीप स्थित अपने शासकीय आवास में सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे की अवधि के लिये जनहित में जनसुविधा हेतु जनता दरबार प्रारम्भ कर दिया है, जो प्रतिदिन नियमित रूप से महापौर जनसमस्याओं एवं मांगों से अवगत होकर उनके त्वरित निदान की दृष्टि से लगाएंगे। महापौर एजाज ढेबर ने आज जब जनता दरबार लगाया, तो लगभग 80 से अधिक नागरिकों ने उनसे मिलकर उक्त सकारात्मक पहल को लेकर महापौर की कार्यप्रणाली को सराहा। आज जनता दरबार में महापौर एजाज ढेबर को 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकतर आवेदन राशन कार्ड को लेकर लोगों ने दिये, जिस पर महापौर ने उक्त मांगों एवं समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निदान करने के सम्बन्ध में कार्य से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य 1 घंटे की अवधि के लिये जनता दरबार अपने शासकीय आवास पुरानी नलघर पानी टंकी के समीप नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों के रहवासी नागरिकों की जनसमस्याओं एवं मांगों को सुनकर उनसे अवगत होकर सभी मांगों एवं समस्याओं का जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नियमानुसार त्वरित निदान करवाने की दृष्टि से लगाएंगे। कोई भी नागरिक जनता दरबार में आकर उनसे सीधे मिलकर उन्हें अपनी मांगों एवं समस्याओं से अवगत करवा सकता है। वे सभी मांगों एवं समस्याओं के शीघ्र त्वरित निदान हेतु जनहित एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सकारात्मक पहल कर आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि समस्या बताने जनता दरबार में आने वाले नागरिकों के चेहरे पर लौटते समय मुस्कान हो। आज जनता दरबार में नगर पालिक निगम रायपुर के एल्डरमेन अफरोज अंजुम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.