The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संसाधन के आभाव में भी इंदरू केंवट ने कभी हार नहीं मानी – दानसिंह

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। क्रांतिकारी स्व. इंदरू केंवट के 56 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष दानसिंग निषाद के मुख्य आतिथ्य में पंद्रह जिला के जिला व प्रदेश संगठन के समाजिक पदाधिकारी कार्यक्रम उपस्थित थे, कार्यक्रम सुबह 8 बजे स्व. इंदरू केवट के घर में लगे झंडा स्तंभ पर पूजा अर्चना कर समाज के उपस्थित लोगो ने घर से कतारबध रूप से झंडा चौक ग्राम सुरूंगदोह पहुंच कर क्रांतिकारी स्व. इदरू केवट व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की छायाप्रति पर माल्यार्पण कर झंडा चौक में ध्वजा रोहन किया, तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगो ने गोत्रीनदी तट पर स्थित क्रांतिकारी स्व इंदरू केवट जी की समाधि स्थल पर जा कर पूजा पाठ किए,सन 1920 में सेनानी इंदरू केवट ने दुर्ग में सुराजी तिरंगा खरीदा था, जिसे उसके परिवार के लोगो ने सुरक्षित रखे हुए है, जिस सौ साल की इस सुराजी तिरंगा झंडा का पूजा किया गया, स्व इंदरू केवट जी के तीसरी पीढ़ी पौत्र तुलसी राम निषाद, भागीरथी निषाद, संतु राम निषाद, के पुत्र गिरधारी लाल निषाद, श्रवण निषाद, के पुत्र भागी राम निषाद व सेनानी परिवार ने भी स्व इंदरू केवट जी की पूजा पाठ की, तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सेनानी परिवार को सर्व प्रथम मुख्यातिथि के एवं बाहर से आए अतिथियों के हाथों फूलमाला पहनाकर साल श्रीफल से सम्मानित किया गया, मुख्यातिथि के आसंदि से बोलते हुए दान निषाद ने कहा क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व इंदरू केवट ने अग्रेजों से लोहा लेकर समस्त समुदाय के लिए अपने जीवन को निछवार कर दिया जबकि उस समय किसी भी प्रकार की कोई संसाधन नही था ऐसे समय में जो काम किए आज इतिहास के पन्ने में अंकित हो गया आज हमे क्रांति कारी स्व इंदरू केवट से प्रेरणा लेने की जरूरत है,अध्यक्षता बी.अो.रमेश निषाद ने किया, विशेष अतिथि दुर्ग से प्रदेश उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद पारकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष भगवन्ता प्रसाद निषाद मुंगेली, प्रदेश महासचिव उमा शंकर विनायक रायपुर, बलौदा बाजार प्रदेश संगठन जिला अध्यक्ष डाक्टर नारायण निषाद,अंबिकापुर जिला अध्यक्ष सुजान बिंद, जिला अध्यक्ष बाला राम निषाद रायपुर,राम सेवक निषाद उपाध्यक्ष बालोद, बेमेतरा राजेंद्र मिस्त्री, महासचिव नंद कुमार निषाद महासमुन्द, अजय निषाद रायपुर, बसंत निषाद अध्यक्ष महानगर रायपुर, दुर्गुकोंदल ब्लॉक अध्यक्ष अकत राम निषाद,उपाध्यक्ष सुंदर राम निषाद, सचिव राजेंद्र निषाद, कोषाध्यक्ष श्रवण निषाद, भाानुप्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद निषाद, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम निषाद, सचिव भारत निषाद, कोषाध्यक्ष भगवानी निषाद,संरक्षक श्री रामदास निषाद, कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष हिरदू राम निषाद, उपाध्यक्ष आजू राम निषाद, सचिव बलार निषाद, कोषाध्यक्ष रामू निषाद, संरक्षक फरस राम निषाद,पखांजूर ब्लॉक अध्यक्ष लेखमल निषाद, उपाध्यक्ष संतराम निषाद, सचिव छबि लाल निषाद, कोषाध्यक्ष श्याम लाल निषाद,संरक्षक बाल सिंह निषाद, पखांजूर ब्लॉक अध्यक्ष लेखमल निषाद,उपाध्यक्ष संतराम निषाद, सचिव छबि लाल निषाद, कोषाध्यक्ष श्याम लाल निषाद, संरक्षक बाल सिंह निषाद, अंतागढ़ ब्लॉकअध्यक्ष श्री दीपक निषाद, उपाध्यक्ष बिहारी राम निषाद, सचिव राम कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष राम नारायण निषाद, संरक्षक उदय निषाद, मिलन निषाद के पूरे कार्यक्रम दौरान काफी संख्या में निषाद समाज के उपस्थिति रही संचालन प्राचार्य सेवक निषाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *