धमतरी बठेना वार्ड में मोदी जी की मन की बात का विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित वार्डवासियों ने श्रवण किये
धमतरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का श्रवण करते हुए धमतरी बठेना वार्ड में क्षेत्र कि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि आज महिला शक्ति अपनी ताकत और पहचान से आसमान की उन सभी बुलंदियों को छू रही है, आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे आकर अपना योगदान दे रही है, महिला पुलिस कर्मियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, विभिन्न समूह में महिलाएं आगे बढ़ रही है, जिससे सहज ही विश्वास पैदा हो रहा है, महिला सुरक्षाकर्मियों के कारण धीरे-धीरे वह नए रोल मॉडल बनकर उभर रही है, उसी तरह आज हमारे प्रधानमंत्री ने देशभक्ति के गीतों संदर्भ में कहा कि देशभक्ति सु-मधुर संगीत देशवासियों के लिए एकजुटता और हमारी रचनाएं भारत को नव निर्माण की ओर अग्रसर कर ही है, आजादी के अमृत महोत्सव धीरे-धीरे देश की आलोकित करने वाली महोत्सव बन चुकी है, पुनः विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी दिलाने वाले देशभक्तों ने जिन्होंने हमें जीवन का महत्व समझाया है उनके राह पर हमें चलना चाहिए, जैसे कि हमारे छत्तीसगढ़ के वीर योद्धा बिरसामुंडा जी उनको आज भी धरती के पिता से संबोधित किया जाता है, उन्होंने अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए, आगे लाने के लिए सामाजिक बुराइयों को अंत किया, यहां तक कि अंग्रेजों के सामने झुके नहीं और लड़ते रहे। उनका जीवन हम सब के लिए समर्पण व विशिष्ट योगदान का सीख देती हैं। साथ ही मोदी जी ने पुनः एक बार हम सब को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कही, जिसमें जहां सफाई है वहां स्वास्थ्य है, जहां स्वास्थ्य है वहां सामर्थ्य है, और जहां सामर्थ्य है वहां समृद्धि है, इन्हीं वचनों के साथ स्वच्छता आज भी हमारे मानव जीवन की शैली का अभिन्न अंग बनाना जरूरी है, दीपावली पर हम घर की सफाई के साथ-साथ आसपास की भी सफाई करें, हमारे घर की गंदगी को बाहर ना निकाले, स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को हम कम नहीं होने देंगे हम सब मिलकर स्वच्छ भारत बनाने में अपना सहयोग देने कि बात कही।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम, राजीव चंद्राकर, गंगा प्रसाद सिन्हा, झामीन बाई, कृष्णा बाई गोस्वामी, पुरुषोत्तम कोसरिया, उमा शंकर पांडे, गिरधर यादव, वेद राम साहू, नीलू चौधरी, समीरण चौधरी, मंजू साहू, द्रोपति साहू, जानकी साहू एवं वार्ड वासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”