अँगना में शिक्षा”कार्यक्रम में मरवाही विधायक और कांग्रेसी नेता हुऐ शामिल
“प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही। जीपीएम जिला के मरवाही विकासखण्ड के ग्राम लोहारी मिडिल स्कूल में “अँगना में शिक्षा ” कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव के मुख्य अतिथि में और विशिष्ट अथितियों में वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन शुक्ला जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल उपाध्यक्ष नारयण श्रीवास सरपंच पुष्पराज सिंह युवा नेता शुभम सिंह की उपस्थिति में “अँगना में शिक्षा ” मेला के कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिक्षक बच्चे ‘और माताओं के उत्साह वर्धन किये। विदित है कि छत्तीसगढ़ शासन ने लगातार महीनों से जिस प्रकार से शिक्षा की बागडोर संभाली है,इसके उदाहरण पूरे देश भर में प्रस्तुत किये जा रहे है । शिक्षकों के नवाचार, ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाओं के सफल संचालन के साथ विभिन्न प्रकार की नई चीजें प्रतिदिन देखने को और सुनने को मिल रही है, शिक्षकों ने आगे बढ़कर नए कार्यो का शुभारंभ किया,एक नई शिक्षा प्रणाली का अविष्कार देखने को मिल रहा है।मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने कहा कि स्वप्रेरणा से कार्य करने वाली महिला शिक्षको की एक टीम स्वयं से आगे बढ़कर 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को उनकी माताओं की सहायता से सिखाने की नई मुहिम की शुरुआत की है । क्योकि बच्चों ने इस वर्ष स्कूल के अध्यपान का लाभ प्राप्त नही किया है भूपेश बघेल की सरकार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।कार्यक्रम में प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ की और शिक्षा के क्षेत्र में जीपीएम जिला बढ़ रहा है , उसके लिये माननीय मुख्यमंत्री और विधायक की सराहना की जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने बचपन की अपनी यादों को सब के सामने याद किये ‘ और गुरु और माँ की प्रशंसा किये।वक्ताओं में नारायण श्रीवास सरपंच लोहारी ने भी उद्बोधन दिया।मरवाही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के आर दयाल ने छत्तीसगढ़ी गीत गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिये , और अँगना में शिक्षा को विस्तार से समझाया।और बच्चों के परिवार जन को धन्यवाद ज्ञापित किये।
कार्यक्रम का संचालन टांडिया ने किया
कार्यक्रम में खंड समन्यवक विजेंद मार्को सी ए सी अजय राय, सी एस सी परासी रमेश मिश्रा दिनेश अग्रवाल,दिलीप राय,प्रमोद राय,गिरिजा शंकर,तरुण नामदेव,रेवा राम,बेचू सिंह,प्रदीप खुसरो,आदि सी ए सी शिक्षक में संतोष प्रजापति,महाबली आदि मैडम नीतू पाठक,डीना टांडिया,नलिनी राय,उषा राय,गायत्री सिंह,सरिता त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।