12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे वन कर्मचारी संघ के समर्थन में उतरे पूर्व संसदीय सचिव

Spread the love
“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कटघोरा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल का छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव कटघोरा के पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन में समर्थन में उतरकर उनके साथ धरने पर बैठकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे तथा निशाना साधा। 12 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा वनरक्षक का वेतनमान मांग अनुसार किया जावे, वनोपज संघ के कार्य हेतु एक माह अतिरिक्त वेतन वनरक्षक का वेतनमान 3050 स्वीकृत किया जाए वनपाल प्रशिक्षण अवधि 45 दिन करने तथा भृत्य चौकीदार का समायोजन और दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को नियमित किए जाने जैसी मांग की गई है पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने वन कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि साढे 3 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले अनेकों लोक लुभावने झुठे प्रलोभन देकर सत्ता हासिल किए और अब जब जनता को उनके अधिकार दिलाने की बात आई तो हर क्षेत्र में विफलता सबके सामने आ रही है आए दिन लूट भ्रष्टाचार, खुलेआम गुंडागर्दी, कमीशन खोरी, गांजा तस्कर, कोल माफिया, अवैध शराब, टीवी अखबार पढ़ते है सिर्फ यही प्रदर्शित होती है कोरबा जिला वनाच्छादित है वन कर्मचारी की मांग को शीघ्र ही पूरा किया जाए। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा मंडल महामंत्री राजेंद्र टंडन कोषाध्यक्ष अजय धनौदिया वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतम जी भाजपा नेता नवीन गोयल युवा मोर्चा अध्यक्ष संमजीत सिंह अनुराग दुहलानी सहित सैकड़ों वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और वन कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.