The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISCState

जीडीपी बढऩा भारत के आर्थिक रूप से सशक्त होने का संकेत: सीए चिमनानी

Spread the love


रायपुर। भारतीय अर्थव्यवस्था की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत होने पर भाजपा प्रवक्ता सीए अमित चिमनानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के लिए यह गौरव करने का विषय है। पूरे विश्व में अस्थिरता के हालात है लम्बे समय से रूस,यूक्रेन युद्ध चल रहा है,पाकिस्तान,अफगानिस्तान के बीच तनाव के साथ नेपाल,बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ है,अमेरिका, चीन के बीच भी तनाव बना हुआ है ऐसे में इन सभी नकारात्मक प्रभावों से जादुई रूप से भारत ने खुद को बचा रखा है यह केवल मोदी मैजिक से ही संभव है।
सीए चिमनानी ने कहा भारत में सभी सेक्टर्स में भारी बूम देखने को मिल रहा है। कृषि,मैन्युफैक्चरिंग,कंस्ट्रक्शन, सर्विस सभी सेक्टर्स में भारी ग्रोथ है।देश की आर्थिक रफ्तार तेज होने के साथ साथ यह इस बात का भी प्रमाण है कि देश का प्रत्येक व्यक्ति अब आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहा है लोगों की क्रय शक्ति बढ़ रही है,लोग पहले से बेहतर जीवन जी रहे है। सीए अमित ने कहा अमेरिका द्वारा बड़े टैरिफ की घोषणा के बाद विपक्ष हमेशा की तरह देश के लिए नकारात्मक माहौल बनाना शुरू कर दिया था परंतु भारत अब मजबूत नेतृत्व में काम कर रहा है विपक्ष को भी देश विरोधी एजेंडा चलाने से बाज़ आने की जरूरत है।
चिमनानी ने कहा एक तरफ रिकॉर्ड जीडीपी ग्रोथ तो दूसरी तरफ महंगाई 13 वर्षों में सबसे कम यह किसी चमत्कार से कम नहीं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच एवं आर्थिक क्षेत्र में लगातार किए जा रहे सुधारों का परिणाम है। यूपीए और कांग्रेस के 10 वर्षों के शासन में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था से एक पायदान भी आगे नहीं बढ़ पाई थी महगांई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन मोदी सरकार में हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जल्द ही हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *