The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ब्रेकिंग(दुर्ग) बैंक मैनेजर से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। बैंक मैनेजर से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वहीं तीन आरोपी अब भी फरार हैं। इन आरोपियों ने बीते 24 जनवरी को एसबीआई की दुर्ग शाखा के बैंक मैनेजर से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि 24 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्ग के बैंक मैनेजर को एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को शहर के वेंकटेश मोटर्स का मालिक कैलाश मध्यानी बताया। उसने बैंक मैनेजर से कहा कि उसे एक बड़े अमाउंट की एफडी कराना है और एक बैंक खाते में 18 लाख रुपए आरटीजीएस करना है। फिर उसने ये कहा कि अभी वह किसी काम में व्यस्त है। इसलिए नहीं आ पाएगा। वो अपना खाता नंबर और चेक मेल कर रहा है। उसमें पैसे ट्रांसफर कर दें। थोड़ी देर में बैंक आकर वह चेक जमा कर देगा। यही बात सुनकर मैनेजर उसके झांसे में आ गया।
बैंक मैनेजर को कैलाश मध्यानी ने जो खाता नंबर बताया था उसने उस नंबर पर 18 लाख 24 हजार 780 रुपए ट्रांसफर कर दिया। थोड़ी देर बाद फिर उसी अंजान नंबर से फोन आया और कहा कि मुझे कुछ और फंड दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना है। इस पर बैंक मैनेजर को शक हुआ तो उसने कैलाश मध्यानी को फोन किया। जब कैलाश मध्यानी ने बताया कि उसे न तो कोई एफडी करानी है और न ही उसने किसी को रुपए ट्रांसफर करने को बोला है। इसके बाद बैंक मैनेजर को ठगी का अहसास हुआ है। उन्होंने थाना मोहन नगर में मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया और 20 दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *