The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhEducationState

महामना मालवीय मिशन शिक्षा और शोध के लिए विधानसभा अध्यक्ष का समर्थन

Spread the love

महामना मालवीय मिशन रायपुर इकाई की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, साथ ही पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर के फार्मेसी विभाग की पूर्व निदेशक प्रोफेसर स्वर्णलता सराफ ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रो. सराफ ने भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर आधारित प्रकाशित वाङ्मय का प्रथम खंड आदरपूर्वक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा के उन्नयन और रिसर्च विषयों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया आग्रह पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा। डॉ. रमन सिंह ने महामना मालवीय के आदर्शों और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरण करते हुए इस पहल की प्रशंसा की और शोध तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *