पूर्व महिला सरपंच की घर में मिली शव, हत्या की दरमियानी रात जिस बेटे के साथ हुआ विवाद, वह फरार पुलिस जांच में जुटी
“नरेश भीमगंज की रिपोर्ट”
कांकेर। शहर से लगे ग्राम पंचायत ठेलकाबोड में पूर्व महिला सरपंच की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। खून से लथपथ महिला का शव उसके घर के कमरे में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकाण्ड के बाद से महिला का बेटा लापता है, जिस पर हत्या की घटना को अंजाम देने की शंका व्यक्त की जा रही है। बता दे कि ठेलकाबोड की पूर्व सरपंच प्रमिला शोरी का शव उनके घर में मिला है, पड़ोसियों की माने तो महिला अपने बड़े बेटे विनोद शोरी के साथ घर मे रहती थी, जबकि उनके पति छोटा बेटा और बेटी अपने अपने कार्य के चलते बाहर रहते थे। आज सुबह जब महिला का छोटा बेटा घर लौटा तो उसने घर में माँ को मृत अवस्था में पड़ा देख इसकी सूचना पहले अपने परिवार को दी फिर कोतवाली थाना पहुच पुलिस को घटना की जानकारी दी , पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रही है।इस सबन्ध में कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि उसका बड़ा लड़का ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है व घटना के बाद से वह फरार है फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।