बोधघाट क्षेत्र से एक गांजा तस्कर गिरफ्तार, 50 हजार रूपए से अधिक का गांजा जब्त
जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के एनएमडीसी चौक से पुलिस ने मंगलवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 50 हजार रुपये से अधिक का गांजा बरामद किया है।
बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध सामान अपने बैग में लेकर बस में सवार होकर जगदलपुर के एनएमडीसी चौक में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा सीएसपी हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने एनएमडीसी चौक में खड़े एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। संदिग्ध युवक से पूछताछ करते हुए पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने बैग से लगभग 10 किलो से अधिक की मात्रा में गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 73 हजार 5 सौ रुपये बताई गई है। कड़ी पूछताछ में आरोपी विशाल कुमार (21) निवासी बिहार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से लेकर रायपुर जाने की फिराक में था। ओड़िसा से वह एक बस में सवार होकर जगदलपुर पहुंचा था। और रायपुर जाने के लिए वह दूसरे बस का इंतज़ार कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
”सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”