धनरास में मिला कबाड़ का बड़ा जखीरा, दस नग पाइप के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Spread the love

कोरबा । जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के द्वारा निर्देशित क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार के रोकथाम और असामाजिक तत्वों के धरपकड़ का असर क्षेत्र में नजर आने लगा है। इसी कडी में कटघोरा पुलिस ने धनरास में कबाड़ का जखीरा बरामद किया है।इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है।दरअसल कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धनरास में झाड़ियों के बीच एनटीपीसी से चोरी गया लोहे का पाइप छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जब मौके का मुआयना किया तो झाड़ियों के बीच दस नग पाइप बरामद हुआ। इसी दौरान एक शख्स भी झाड़ियों के बीच से भागता हुआ नजर आया जिसे घेराबंदी पकड़ा गया।पूछताछ में उसने अपना नाम विजय कुमार विश्वकर्मा धनरास निवासी बताया।आरोपी विजय ने कबूल किया कि करीब दस दिन पूर्व उसने अपने दोस्तों के साथ एनटीपीसी से 18 नग लोहे की पाइप चोरी किया था।इनमे से अपने हिस्से की दस पाइप उसने धनरास में छिपा रखा था। पुलिस ने उक्त कबूलनामे के आधार पर आरोपी के विरुद्ध भादवि 41(1-4) जाफौ/379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.