सड़क पार कर रहे व्यक्ति की हाइवा के चपेट में आने से मौत ,मुवाजा की मांग को लेकर गुस्साये लोगो ने किया चक्काजाम
जांजगीर। सड़क हादसे के एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। मृतक व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दिया इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा बलौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बुचीहरदी निवासी महेश कोल(45) सोमवार सुबह 10 बजे के आस-पास सड़क पार कर रहा था। इतने में सामने से तेज रफ्तार हाइवा आ गया और उसने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाइवा छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। वहीं युवक की जान जा चुकी थी।
घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने बलौदा-अकलतरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि आए दिन यहां सड़क हादसे होते हैंं, फिर भी कोई ध्यान नहीं देता है। लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।पुलिस ने हाइवा मालिक से संपर्क किया और एक लाख रुपए का मुआवजा दिलवाया। जिसके बाद लोग शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया। पुलिस ने उन्हें आरोपी हाइवा चालक की जल्द गिरफ्तारी का भी भरोसा दिलाया है।