जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हारी है,उस क्षेत्र को टारगेट में रखकर जनजागरण अभियान चलाया जा र​हा है

Spread the love

बिलासपुर । जिले के जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक नहीं है। उस क्षेत्र को टारगेट में रखकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में मोहन मरकाम के साथ ही प्रदेश प्रभारी चंदन यादव दो दिनों तक क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। गुरुवार को दोनों नेताओं के पदयात्रा की तैयारी को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सभी पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का टारगेट भी दिया गया है। पदयात्रा 22 व 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस भवन में दोपहर तीन बजे से जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रदेश प्रभारी चंदन यादव जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की खिलाफत करते हुए महंगाई से जनता को अवगत कराया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि जिले के जिन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक नहीं है, उस जगह को फोकस किया जाए। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि जन जागरण अभियान पदयात्रा के लिए दोनों दिग्गजों के कार्यक्रम तय होने के बाद रूट तय कर लिया गया है। इसी तैयारी को लेकर आज सभी कांग्रेसजनों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, शहर व जिला कांग्रेस ग्रामीण के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, मंडल व निगमों, बोर्ड के अध्यक्ष सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, सभी ब्लाक के अध्यक्ष, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, एमआइसी सदस्य, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य, एल्डरमेन, सेवा दल ,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.