मजदूरों को मिर्ची तोड़ाई का झांसा देकर 4 नाबालिग सहित कुल 13 लोगों को बनाया बंधक,जांच के लिए पुलिस टीम रवाना
कवर्धा । पंडरीपानी के बैगा मजदूरों को ठेकेदार द्वारा बंधक बनाने की ख़बर आने से हडकंप मचा हुआ है, आरोप है की ठेकेदार 4 नाबालिग सहित कुल 13 लोगों को कर्नाटक में मिर्ची तोड़ाई का झांसा देकर महाराष्ट्र ले गया जहां बंधुआ मजदूर बना दिया गया है। महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक सभी मजदूरों के मोबाईल भी छीन लिए गए हैं। बंधक बनाए गए सभी मजदूर कवर्धा जिले के पंडरीपानी के निवासी हैं। शिकायत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।