The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने जिला संगठन विस्तार के तहत जिला कमेटी की ली बैठक

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

दंतेवाड़ा/जगदलपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी गुरुवार को दंतेवाड़ा के प्रवास पर पहुंचे। आप संगठन को मजबूत करने जिला एवम विधानसभा टीम में जोश भरने के लिए आप के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे हैं आम आदमी पार्टी दंतेवाड़ा के जिला प्रभारी समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी हैं की गुरुवार को देर शाम आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेडी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी दंतेवाड़ा पहुंचने पर “आप” दंतेवाड़ा ,कोंटा, बीजापुर के जिला पदाधिकारियों ने स्वागत किया आज का बैठक पुराना धर्म शाला दंतेवाड़ा में रखा गया हैं आप प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुएआप पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताएं को बताया आम आदमी पार्टी के पंजाब तथा दिल्ली सरकार के कामों को हर घर तक बताना है सभी प्रभारीओ को हर ब्लॉकों में 1000 सक्रिय सदस्य बनाना हैं और एक सफ्ताह के अंदर ही ब्लॉक सम्मेलन की सैडूल बनाना हैं हर गांव शहर में पोस्टर लगाना हैं छत्तीसगढ़ के लोग मिलकर आम आदमी पार्टी के सरकार बनाने के लिए तैयार हैं लोग बदलाव चाह रहे छ्तीसगढ़ के लोगों को उनका मजबूत विकल्प मिल गया हैं सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ में पार्टी को मजबूत करे , दंतेवाड़ा के लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे , सभी को मिलकर ईमानदार राजनीति का साथ देना हैं दिल्ली पंजाब जैसी ईमानदार सरकार छत्तीसगढ़ में भी बनाना हैं प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया हैं दिल्ली ,पंजाब में जो इंकलाब आया हैं वो पूरे छत्तीसगढ़ में फैल चुका हैं अब छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की लबरा सरकार को उखाड़ फेंकेगी , ईमानदार राजनीति को शुरुवात दिल्ली से हो गई हैं बस अब छत्तीसगढ़ की जनता को सोचना हैं मिलकर सरकार बनाना हैं आप जिला प्रभारी समीर खान कहा की तीनो जिला सुकमा , दंतेवाड़ा, बीजापुर में लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे हैं लोगो को सिर्फ आप से ही भरोसा हैं इस बार लोग बोल रहे इस बार तो सिर्फ झाड़ू को वोट देंगे , आज की बैठक में ब्लॉक सम्मेलन की रणनीति बनाई गई हैं दंतेवाड़ा में 7 अप्रैल को ,8 अप्रैल को बीजापुर, 9 अप्रैल को सुकमा में ब्लॉक सम्मेलन तय किया गया सभी गावों में पोस्टर अभियान एवम सदस्यता अभियान चलाएगी।
आज के बैठक में प्रदेश टीम से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी, जिला प्रभारी समीर खान पूर्व विधायक दंतेवाड़ा प्रत्याशी बल्लू भवानी ,विधानसभा अध्यक्ष राजाराम कश्यप ,सुकमा के जिला अध्यक्ष सतीश मंडावी एवम बड़ी संख्या पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताएं सामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *