बृजमोहन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास को लेकर रविंद्र चौबे के कार्यालय का घेराव व जंगी प्रदर्शन

Spread the love

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले का घेराव किया। मोर आवास-मोर अधिकार अभियान को लेकर बीजेपी ने बुधवार को बड़ा प्रदर्शन किया। रायपुर के अंबेडकर चौक से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री के बंगले के लिए निकले। मंत्री बंगले जाने वाले रास्ते में 3 जगह बेरिकेड्स लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने तीनों बेरिकेड्स तोड़ दिए और आक्रोशित होकर मंत्री बंगले की ओर बढ़े। भारी पुलिस बल भी प्रदर्शनकारियों को रोकने में असफल रहीबृजमोहन अग्रवाल ने कहा, भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है उनका हक छीनकर पाप कर रही है। 18 लाख लोगों के मकान को छीन लिया गया है। उसके विरोध में हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं। खुद का घर हर गरीब का सपना होता है, उनके सपनों को चकनाचूर करने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं। प्रदेश भर के ग्रामीण भी आवास मंत्री का घेराव कर रहे हैं, यह घेराव पूरे प्रदेश में चल रहा है, आगे भी चलता रहेगा। पूरी जनता हमारे साथ आई है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उनका खुद का घर बन जाए उस सपने को पूरा करने का कार्य नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कर रही है।जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी तब गरीब का घर बनाने के लिए मोदी जी 1.50 लाख देते थे और राज्य की हमारी भाजपा सरकार 1 लाख देती थी कुल 2.5 लाख रुपए गरीबों को मिलता था लेकिन आज भूपेश बघेल की सरकार में गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है।2023 में भाजपा की सरकार आएगी और भाजपा ने तय किया है की सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाएगी।सभा को भाजपा नेता सुभाष तिवारी, शिवरतन शर्मा, राजीव अग्रवाल ने संबोधित किया व आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवरतन शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी जयंतीभाई पटेल, किशोर महानंद, अमित साहू, राजीव अग्रवाल, दीपक महस्के, डॉ. सलीम राज, रमेश सिंह ठाकुर, मीनल चौबे, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, श्यामसुन्दर अग्रवाल, ललित जयसिंघ, अमरजीत छाबड़ा, श्यामा चक्रवर्ती, मनीषा चंद्राकर, सत्यम दुवा, मिर्जा एजाज बेग, अनुराग अग्रवाल, मुरली शर्मा, जयप्रकाश चंद्रवंशी, सुभाष तिवारी, प्रकाश बजाज, चंद्रपाल धनकर, रामकृष्ण धीवर, सरिता वर्मा, सरिता दुबे, सीमा कंदोई, राजकुमार राठी, खेम सेन, हरीश ठाकुर, सावित्री जगत, राजेश पाण्डेय, जीतेन्द्र गोलछा, ज्ञानचंद चौधरी, के के अवधिया, संजू नारायण सिंह, रिजवान पटवा, यादराम साहू, रामेश्वर पटेल, राजीव चक्रवर्ती, मोहन एंटी, सुनील चौधरी, बजरंग ध्रुव, गोविंदा गुप्ता, सालिक सिंह ठाकुर, प्रवीण देवड़ा, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, जीतेन्द्र धुरंधर, रविन्द्र ठाकुर, अनूप खेलकर, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, बॉबी खनूजा, मनोज राजपूत, गौरी यादव, सुमन मुथा, पायल अम्बवानी, कमल रंधावा, आशीष धनकर, अभिषेक तिवारी, राकेश सिंह, मोहन वर्मा, राजू बिरनानी, भूपेंद्र डागा, मनीष साहू, राज गायकवाड, संदीप कसार, आकाश शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता एवं आवासहीन हितग्राही परिवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.