वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार
दिल्ली । पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान से घंटों पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब एसीबी को विधायक और उनके सहयोगी के परिसरों में दिन में पहले की गई तलाशी के दौरान खान के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूत मिले।