सोने चांदी के गहने चमकाने के बहाने बुजुर्ग महिला को झांसा देकर, सोने की कंगन लेकर आरोपी हुए फरार , मामला दर्ज

Spread the love


”संजय चौबे”
बलौदा बाजार। जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र में सोने चांदी के गहने और तांबा के बर्तन साफ करने के बहाने बुजुर्ग महिला को झांसा देकर आरोपी सोने के कंगन लेकर आरोपी फरार हो गए मामले की रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शंकरवार्ड भाटापारा निवासी ऋचा बिन्नानी 29 वर्ष पति नीलेश बिन्नानी ने 16 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 6.09.2022 को 10.30 बजें करीबन वह बैंक आफ बड़ोदा भाटापारा काम से गयी थी तथा उसके पति सुबह से ही काम पर चले गये थे घर पर उसकी सासु मां श्रीमती शीला बिन्नानी अकेली थी , करीबन दोपहर 12.00 बजें जब प्रार्थिया घर पहुंची तब उसकी सासु मां बतायी की एक अज्ञात व्यक्ति बर्तन तथा सोने – चांदी के जेवर साफ करने की पावडर का विज्ञापन करने के बहाने घर आया था ,जो घर के बर्तन तांबा के लोटा व चांदी की कंठी पावडर से साफ करके दिखाया , थोडी देर बाद उनका एक अन्य साथी भी आ गया। उन्होंने कहा की आपकी चूड़ी भी खराब हो गई है उसे साफ कर देते है , उनकी बातो में आकर वह अपने हाथ में पहनी हुई पुरानी इस्तेमाली सोने की चूड़ी दो नग को साफ करने के लिए उन्हें दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे किचन में ले जाकर एक पतीला में गर्म पानी करने को कहा चूड़ी तथा साथ में रखे पावडर व हल्दी डालने बोले फिर वे बोले की हम लोग जा रहे है ,गेट बंद कर लीजिए। जब वह गेट बंद की और किचन में जाकर देखी तो पतीला में रखे दो नग सोने चूड़ी कीमती 22000 रूपए उसमें नहीं था । जिसे उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति सफाई करने के बहाने लेकर धोखाधड़ी कर एवं बातों में उलझाकर सोने की कंगन लेकर चले फरार हो गए । मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों खिलाफ 342 ,406,420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.