The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

आरोपी विधवा ​महिला से बनाना चाहता था शारीरिक संबंध,मना करने पर कर दी हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जशपुर। जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला की हत्या कर दी गई है। महिला को इसलिए एक युवक ने मार दिया क्योंकि वह उसे जंगल में अकेला पाकर उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। मगर महिला ने उसे इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज युवक ने महिला से ही कुल्हाड़ी छीनकर उस पर हमला किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, जरहापाठ निवासी जयपाल राम ने मंगलवार को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी को मेरी बहन झिबरी बाई 50 वर्ष घर से बकरी चराने के लिए मुनकूपाठ टोकरी के जंगल में गई थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। वह अब तक घर ही नहीं लौटी है। इसके बाद पुलिस ने इस केस में जांच शुरू की थी। जयपाल ने बताया था कि झिबरी बाई अपने पति की मौत के बाद से उसके साथ ही रहती थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसी जंगल में पड़ताल की तो झिबरी बाई का शव जंगल में एक झाड़ी के पास मिल गया। पुलिस को जब उसका शव मिला तो उसके शरीर में काफी चोट के निशान थे। इस पर पुलिस ने एफएसअल की टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया।इधर, एफएसएल की टीम जांच कर रही थी। वहीं डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उस कुल्हाड़ी को सूंघते हुए डॉग स्क्वॉयड का कुत्ता सुलेन्द्र राम के घर 28 वर्ष के पास रुका। तब पुलिस को सुलेंद्र पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने सुलेंद्र के घर में भी पूछताछ की। मगर सुलेंद्र घर पर नहीं था। फिर पुलिस ने गांव और उसके काम करने के ठिकानों पर भी दबिश दी, पर उसका कुछ पता नहीं चला।बताया गया की मंगलवार दिन में पता करने पर जब उसका कुछ पता नहीं चला तब पुलिस ने उसके घर के आस-पास लोगों को तैनात कर रखा था। उधर, रात के वक्त सुलेंद्र जब घर पहुंचा तब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *