तहसीलदार द्वारा रेत तस्करों पर लगातार दूसरे दिन भी की गई कार्यवाही आज फिर 3 ट्रेक्टरों पर हुई कार्यवाही
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। खनिज सम्पदाओं व रेत तस्करों पर आज दूसरे दिन भी तहसीलदार की कार्यवाही जारी रही जिसमें माकड़ी नदी से 2 रेत से भरी ट्रेक्टर व एक सरंगपाल से ट्रेक्टर को पकड़ा गया व खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस सबन्ध में कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम ने बताया कि कांकेर कलेक्टर चन्दनकुमार के निर्देशनुसार कांकेर के आस पास के नदियों में हो रहे अवैध रेत तस्करी को रोकने विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
पिछले कुछ दिनों से कांकेर के आस पास की नदियों से ट्रेक्टरों से रेत की अवैध उत्खनन हो रही है जिसको लेकर शिकायतें मि रही थी जिसपर गुरुवार को पांच ट्रेक्टरों पर व शुक्रवार को 3 ट्रेक्टरों पर कार्यवाही की गई है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। तहसीलदार की इस कार्यवाही से रेत तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।