The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ओएलएक्स पर ईयर फोन बेचने का विज्ञापन देना पड़ा महंगा,लाखों की ठगी

Spread the love

रायपुर । राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में एक व्यक्ति को आनलाईन ईयर फोन बेचना मंहगा पड़ गया। ईयर फोन खरीदने का झांसा देकर आरोपी ने खाते से निकाल लिये 2 लाख 91 हजार रुपये। मामले की ​​रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर निवासी अमन अग्रवाल 28 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह ओएलएक्स के माध्यम से ईयर फोन एक विज्ञापन दिया था जिसमें दिनांक 17अक्टूबर को मोबाईल नंबर 8099127496 के द्वारा काल कर कहा कि वह आर्मी में है व ईयरफोन खरीदने के लिये उसके दोस्त का काल आयेगा जो आनलाईन पेमेंट करेगा। 17 अक्टूबर को रात्रि 08.19 बजे मुझे मोबाईल नंबर 9127531460 के धारक द्वारा वाट्सअप में एक रूपये का क्युआर कोड भेजकर कर स्केन करने को कहने पर वह क्युआर कोड से एक रूपये भेज दिया। फिर 10 रूपये का क्युआर कोड कनफर्म करने के लिये भेजने बोला तो वह भी भेज दिया। फिर उक्त मोबाईल नंबर के धारक द्वारा 12 हजार का क्युआर कोड भेजने पर वह स्कैन करके पेटीएम से 12 हजार रूपये डाल दिया। जिसके बाद प्रार्थी के एकाउंट से 22222 रूपये कट गये। इसके बाद कई बार में कुल 1,24,666/-रूपये पेटीएम से के माध्यम से रुपये ट्रांसर्फर हो गया। 18 अक्टूबर को मोबाईल नंबर को फिर 9127531460 के धारक के द्वारा पुन: काल कर तुम जितना पैसा डाले हो वह प्रोसेसिंग में रूका हुआ है, उसको वापस अपने खाते में वापस लाने के लिये फिर से क्युआर कोड 49000, 49000, 27000, 22222, 19999 भेजा प्रार्थी द्वारा उक्त क्युआर कोड को स्केन करने पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक के खाते से लगातार 1,67,221/- रूपया पांच किस्तो में कट गया। इस तरह से आरोपी ने कुल 2 लाख 91 हजार 887 रुपये की ठगी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *