The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अधिवक्ता संघ कुरूद ने तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर व नगर में बाइक रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम SDM कुरूद को सौंपा ज्ञापन

Spread the love
“दीपक साहू जर्नलिस्ट”

कुरूद। अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा रायगढ़ में वकीलों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में दिनांक 25 फरवरी से आज दिनांक 5 मार्च तक धरना प्रदर्शन व बाइक रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। जिसके तहत कुरूद अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले राजस्व न्यायालय कुरुद मगरलोड एवं भखारा का आज दिनांक 4 मार्च को तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नगर में बाइक रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम कुरूद को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे प्रमुख मांगे अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए, राजस्व न्यायालय में भ्रष्टाचार पर पूर्णता अंकुश लगाया जावे एवं जन शिकायत हेतु टोल फ़्री नंबर चस्पा किया जावे एवं राजस्व न्यायालय को सिविल न्यायालय के अंतर्गत कार्यवाही में शामिल किया जावे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एल के द्विवेदी, उपाध्यक्ष रमेश सिन्हा, सहसचिव महेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष यशवंत साहू, सांस्कृतिक सचिव हेमंत निर्मलकर, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र साहू, आई एस परमार, बी डी साहू, रमाकांत चंद्राकर, मुकेश साहू, राजेंद्र सर्वा,ओ पी चंद्राकर पवन साहू, तोरन साहू, गुलेश्वर साहू, दीपक साहू, जितेंद्र तेलाशी, दीपक साहू , हरीश साहू, सुमन ठाकुर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अयूब खान, रमेश पांडे, अरविंद गुरु, प्रदीप यादव ,संतोष बैस, जागेंद्र जांगड़े, जय प्रकाश साहू, थानेश्वर तारक, ईश्वरी तारक, विनीत अग्रवाल ,भुनेश्वरी साहू, योगिता साहू, मुरली चंद्राकर, जीवराम ध्रुवंशी, अश्वनी चंद्राकर, आर के लहरी, नरेश डिंगरे, राकेश देवांगन, दिलीप साहू, अनेन्द्र साहू, राकेश साहू, दिनेश यादव, खिलेंद्र साहू, मुकेश शप्रे, देवचरन साहू, योगेंद साहू, चंद्रशेखर सिन्हा, दीपक परमर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *