सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने, पीएम नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात की
नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की मोदी से यह पहली मुलाकात है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान, पिछले साल नवंबर से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

