महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कोई हमारे हमारे मुल्क की गोली से मरे तो ठीक है, लेकिन आतंकवादी की गोली से मरे तो वह गलत
THEPOPATLAL जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीआरपीएफ की गोली से शख्त की मौत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर भी बड़ा बयान दिया। एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम आतंकवादी की गोली से मरने वालों के परिजनों से मिलते हैं, अभी हाल ही में सीआरपीएफ की गोली से एक शख्स की मौत हो गई। हम उनके परिजनों से मिलने गए, लेकिन घर के बाहर लॉक था। ये कैसा सिस्टम है इनका, कोई हमारे मुल्की की गोली से मरे तो ठीक है, लेकिन आतंकवादी की गोली से मरे तो वह गलत है। वहीं दूसरी तरफ आर्यनखान को लेकर महबूबा ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आर्यन खान (अभिनेता शाहरुख खान के बेटे) को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है।