कोरर व भानुप्रतापपुर क्षेत्र में हाथी ने मचाया उत्पात, रात जागकर ग्रामीणों ने की पहरेदारी
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। रविवार की रात को एक हाथी ने भारी उत्पात मचाया है। जिसमें कई किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।भोड़िया डोंगरकट्टा कनेचुर जामपारा की किसानों ने रात भर जागकर हाथी की पहरेदारी की ग्रामीणों को डर था कि हाथी बस्ती में ना घुसे इसीलिए रात भर जाग कर हाथी की पहरेदारी किया गया। जिसमें किसान युवराज उयके दशरथ सलाम, रामसिंह निषाद इन किसानों के खेत में लगे फसलों को हाथी ने नुकसान पहुचाया है। तथा खेत में लगे धान की फसलों को चट कर गया। फिर कनेचुर में मंगिया कोरेटी के घर बाड़ी में केला पेड़ को खा गया। और सुबह होते ही कनेचूर से होते हुए साधु बाबा पहाड़ी बैजनपुरी कि ओर चला गया। और सुबह तक जानकारी मिला कि ग्रामीण बीरेंद्र कोरेटी ने बताया साधु बाबा पहाड़ी बैजनपुरी में हाथी को देखा गया। ग्रामीण सरपंच राजकुमार दर्रो वार्ड पंच देवेन्द्र टेकाम,सरजू मन्डावी, माधव नेताम, बाबूलाल मन्डावी, हिरेन्द्र मन्डावी,पवन दीवान,प्रमोद दीवान, भूनेश अंधारे,बिरेन्द दीवान,सेवा मन्डावी तथा आसपास के गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।